जान लो ये 3 कारण जिसकी वजह से आपके बच्चे करते है बिस्तर पर पेशाब।।
बच्चे अक्सर नींद में बिस्तर पर पेशाब कर देते हैं लेकिन ये समस्या अगर 3 साल से उपर के बच्चो में है तो उसे खत्म करने की जरूरत है। जैसे जैसे बच्चे बड़े होने लगते है उन्हे बिस्तर गीला करने की आदत होने लगती है। कुछ घरेलू नुस्खों की मदद की वजह से इन समस्याओं से राहत मिल सकती है।
कारण:
मूत्राशय इन्फेक्शन,पुरानी कब्ज,शाम को ज्यादा पानी पीने,ज्यादा मीठा खाने या ज्यादा सोने से ऐसा हो सकता है
घरेलू नुस्खे:
मुनक्का:
करीब 8से 10 मुनक्के के बीज निकाल कर इसे रात भर को भीगो कर रख दो। इसे खाने से बच्चों के मूत्राशय मजबूत होंगे और बिस्तर पर पेशाब करने की आदत कम होगी।
दालचीनी:
बच्चा बिस्तर पर पेशाब कर देता है तो उसे दाल चीनी खिलाएं ।अगर बच्चा बड़ा है तो खड़ी दालचीनी का 1 टुकड़ा उसे दिन में किसी भी समय चबाने को दे दे।। अगर बच्चा 4 से 5 साल के बीच का हो तो उसे दालचीनी के पाउडर और शहद का पेस्ट बनाकर दे।
तेल की मालिश:
जैतून के तेल से बच्चे की मालिश करे। जैतून का तेल ओमेगा 3एसिड और विटामिन A से भरपूर रहता है। जैतून के तेल को हल्का सा गर्म कर बच्चे के पेट पर मालिश करे। रोजाना रात को इस तेल की हल्की मालिश से कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।
आंवला:
आंवला विटामिन C और इम्यूनिटी से भरपूर रहता है। बच्चों को आंवले के पाउडर का काढ़ा बनाकर दें। गुनगुने पानी में एक चम्मच आंवला पाउडर मिलाएं और बच्चे को दें। इससे बहुत फायदा मिलेगा।