रेलवे में बहुत समय बाद आई इतने बड़े पैमाने पर भर्ती।।
जानिए कोन से पद के लिए आई है भर्ती।।
आपको जानकर बहुत खुशी होगी की इतने बड़े स्तर पर रेलवे ने लोको पायलट पद के लिए भर्ती निकाली है।।
रेलवे ने 5696 पदों पर लोको पायलट के लिए भर्ती निकाली है।।
जानें आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।
–फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट, मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो और टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर वाहन, वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल विंडर, मैकेनिक डीजल, हीट इंजन में एनसीवीटी / एससीवीटी से आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ कक्षा 10वीं मैट्रिक।
–मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ कक्षा 10वीं
आवेदन की कितनी रहेगी फीस–
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस–500
ईबीसी/आल फीमेल कैंडिडेट्स –250