दुनिया का पहला AI Gym Centre. जानें कहां और किसने खोला है?
Ai Gym Centre :
आज के दौर में फिटनेस और हेल्थ के प्रति हर व्यक्ति जागरूक है। आज देश विदेश हर क्षेत्र में उन्नति कर रहे हैं,चाहे वो टेक्नोलॉजी का क्षेत्र हो या नॉन टेक्नोलॉजी का हो।आज हम जानेंगे कि कहां खुला है दुनिया का पहला AI Gym Centre.
AI GYM CENTRE कहां और किसने खोला है?
हर क्षेत्र की तरह हेल्थ और फिटनेस में भी Artificial Intelligence तेजी से विकसित हो रहा है।AI का इस्तेमाल करने वाली फिटनेस एप की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
ज्यादातर AI फिटनेस एप अकेले में इस्तेमाल करने के लिए तैयार किए गए हैं।लेकिन पहला AI जिम अमेरिका के डलास,टेक्सास में खुला है। जिसका नाम है “ल्यूमिन फिटनेस जिम"। जहां लोग AI fitness ट्रेनर के साथ ट्रेनिंग कर सकते हैं।
AI Gym Centre में जानें कितने लोग कर सकते हैं ट्रेनिंग।
AI trainer वर्कआउट के दौरान किए जा रहे हर मूवमेंट पर बोलकर अपना फीडबैक दे सकता है। जिम की दीवारों पर एलईडी स्क्रीन लगी हुई हैं। इन स्क्रीन के माध्यम से AI पर्सनल ट्रेनर एक साथ 14 लोगों को ट्रेन कर सकते हैं।